Victim of Teen Talak

Indian Law

भास्कर न्यूज | यमुनानगर
यमुनानगर में एक और तीन तलाक की पीड़िता सामने आई है। 27 वर्षीय बैंक कर्मी रजिया को उसके बैंक कर्मी पति आमीन ने अष्टाम पेपर पर तीन तलाक लिखकर और मेहर राशि का 5 हजार रुपए का चेक डाक से भेज दिया। अब पिछले एक साल से रजिया पुलिस और कोर्ट में संघर्ष कर रही है। रजिया का कहना है कि उसने पति का फैसला मंजूर नहीं और 3 तलाक पर कानून बनने तक संघर्ष करेगी।
यमुनानगर की रजिया ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2016 में उसका निकाह भिवानी निवासी आमीन के साथ हुआ। जब वह गर्भवती थी तो पिछले साल अगस्त में उसे आमीन ने डाक से तीन तलाक भेजा।
रजिया के मुताबिक जिस केस के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अमान्य करार दिया, उस सायरा बानो को 10 अक्टूबर 2015 को तीन तलाक दिया गया था। इसी तलाक को आधार बनाकर आमीन दूसरी शादी करना चाहता है। रजिया ने तीन तलाक को लेकर महिला थाने में शिकायत दी। वहां पुलिस ने कार्रवाई से हाथ खड़े कर दिए। फिर रजिया ने कोर्ट में अर्जी लगाई।

Old Posts

Teen Talaak, the News

Teen Talaak Ordinance to be passed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *