समिति ने 450 युवा वकीलों को कानून की किताबें बांटीं |
बार एसो. के अध्यक्ष रावत चीफ गेस्ट थे |
फरीदाबाद| न्यायिक सुधार संघर्ष समिति ने बुधवार को 450 युवा वकीलों को कानून से जुड़ी किताबें मुफ्त में बांटीं। सेक्टर-12 में ये किताबें बांटी गईं। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा कि वे चाहते हैं कि फरीदाबाद के युवा वकील कानून की अच्छी जानकारी हासिल कर बेहतर प्रैक्टिस करें। पाराशर ने कहा कि उन्होंने दो हफ्ते पहले करीब 800 वकीलों को कानून की किताबें मुफ्त में दी थीं। इसके बाद बुधवार को करीब 450 युवा वकीलों को एडवोकेट एक्ट, भारतीय संविधान, करप्शन एक्ट की किताबें बांटीं। पाराशर ने कहा वे युवा वकीलों के लिए कई सुविधाओं का प्रयास कर रहे हैं जिनमें नया चैंबर और उन्हें सम्मान भत्ता दिलाना प्रमुख है। उन्होंने कहा फरीदाबाद की अदालत में तमाम ऐसे युवा वकील हैं जो अपना जेब खर्च भी नहीं निकाल पाते। इसलिए मैंने सरकार से इनके लिए दस हजार रुपए प्रतिमाह भत्ते की मांग की है। पुस्तक वितरण में बतौर मुख्य अतिथि फरीदाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक रावत मौजूद थे। उन्होंने पाराशर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेवा देखते हुए शहर के अन्य वकीलों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर, लोकेश पाराशर, हितेश पाराशर, संजीव तंवर, कुलदीप नागर, दीपक, राजेश बैसला, दीपक, बृजमोहन आदि वकील मौजूद थे। |