मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल तीन साल का हो : जस्टिस रमना
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने कहा है कि चीफ जस्टिस का कार्यकाल भी कम से कम तीन वर्ष का तय होना चाहिए। जस्टिस रमना ने कहा कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग भी कई बार उठी है।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने यह बात अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस स्टीफन ब्रेयर के साथ तुलनात्मक संवैधानिक विधि पर आयोजित ऑनलाइन चर्चा में की। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के जजों को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त करना थोड़ा जल्दी है। 65 वर्ष की आयु में जज क्रियाशील रहते हैं और उनसे और काम करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा, अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के जज जीवनपर्यंत पद पर बने रहते हैं। जस्टिस रमना ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं। उनमें अब भी बहुत ऊर्जा है। मालूम हो कि जस्टिस रमना 27 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।